1 जून से 31 जुलाई तक देश में 474.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि इस अवधि के लिए सामान्य बारिश 445.8 मिमी मानी जाती है. यानी अब तक देश में औसतन 6% अधिक वर्षा हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश और अचानक बाढ़ की घटनाएं भी सामने आई हैं. जुलाई में ज्यादा बारिश का कारण मौसम की अनुकूल स्थिति और छह बार बना निम्न दबाव क्षेत्र रहा.