मालेगांव बम धमाके में दो वॉन्टेड आरोपी कौन हैं, जिनको अब तक 'लापता' बता रही NIA

Wait 5 sec.

दो प्रमुख आरोपी संदीप डांगे और राम कलसांगरा को अभी भी आरोपी के रूप में दिखाया गया है और जांचकर्ताओं के मुताबिक वे ही थे जिन्होंने मालेगांव शहर के बीचों-बीच में भीकू चौक पर शकील गुड्स ट्रांसपोर्ट नाम की दुकान के बाहर बम बंधी हुई बाइक रखी थी.