शादी को हमेशा विश्वास और वफादारी का रिश्ता माना जाता है, लेकिन अब यह भरोसा कई जगह पर टूटता नजर आ रहा है. एक हालिया रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि भारत में शादीशुदा लोग बड़ी संख्या में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर रहे हैं और इसमें मेट्रो सिटी के साथ छोटे शहर भी पीछे नहीं है. ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं भारत के किस शहर में सबसे ज्यादा बेवफाई हो रही है. तमिलनाडु का कांचीपुरम बना चीटिंग कैपिटल जिन शहरों को परंपरा संस्कृति और शांति का प्रतीक माना जाता था अब वहीं शहर बेवफाई के मामले में सबसे आगे हैं. तमिलनाडु का कांचीपुरम जो अब तक अपनी रेशमी साड़ियों और मंदिरों के लिए जाना जाता था. अब शादी के बाद अफेयर करने वालों का नया गढ़ बन गया है. ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफार्म एश्ले मैडीसन की जून 2025 की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि कांचीपुरम ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले में देश के बाकी सभी शहरों को पीछे छोड़ दिया है. खास बात यह है कि 1 साल पहले यह शहर 17वें स्थान पर था वहीं अब सीधे पहले स्थान पर पहुंच गया है. दिल्ली एनसीआर भी पीछे नहीं रिपोर्ट में भारत के टॉप 20 जिले शामिल है. इनमें दिल्ली एनसीआर के 9 जिले शामिल है. सेंट्रल दिल्ली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जबकि साउथ वेस्ट, ईस्ट, साउथ, वेस्ट और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली भी टॉप पर है. गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद भी इस बेवफाई की दौड़ में शामिल है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बड़े शहरों में मिलती निजात, सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म की पहुंच और लंबे वर्किंग आवर्स के चलते लोग अपने वैवाहिक रिश्तों से इत्तर नए रिश्तों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. एक से ज्यादा पार्टनर का बढ़ा ट्रेंड कुछ रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स के अनुसार, आजकल आपसी सहमति से एक से ज्यादा लोगों के साथ रिश्ते में रहना एक उभरता ट्रेंड है. कई लोग शादीशुदा होते हुए भी नए पार्टनर की तलाश में रहते हैं. इसके पीछे मुख्य कारण भावनात्मक दूरी, वैवाहिक जीवन से असंतोष, बच्चों के बाद बदलता रिश्ता या फिर महज रोमांस की इच्छा के कारण एक से ज्यादा पार्टनर का ट्रेंड बढ़ रहा है. डेटिंग एप्स और सोशल मीडिया ने बनाए रास्ते इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग अब ऐसे डेटिंग ऐप्स सक्रिय है जो खासतौर पर शादीशुदा लोगों के लिए बनाए गए हैं. इन ऐप्स की मदद से वह अपने रिश्तों से बाहर नए कनेक्शन बना रहे हैं और वह भी पूरी तरह छुपकर. वहीं सोशल मीडिया पर बने नए कनेक्शन और दोस्तियां भी इस चलन को हवा दे रही है. ओटीटी कंटेंट और बदलती सोच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहे कंटेंट भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को सामान्य और ग्लैमरस दिखाया जा रहा है. जिससे लोग इसे लेकर अपराधबोध महसूस नहीं करते हैं. कई बार यह कंटेंट लोगों को रिश्तों में नई तलाश के लिए प्रेरित करता है. बेवफाई की सूची में कौन-कौन से शहर है शामिल एश्ले मैडीसन की रिपोर्ट के अनुसार एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले में भारत के 20 जिले सबसे आगे हैं. जिसमें पहले नंबर पर कांचीपुरम, दूसरे नंबर पर सेंट्रल दिल्ली, तीसरे नंबर पर गुड़गांव, चौथे नंबर पर नोएडा, पांचवें नंबर पर साउथ वेस्ट दिल्ली और छठे नंबर पर देहरादून, सातवें नंबर पर ईस्ट दिल्ली, आठवें नंबर पर पुणे, नौवें नंबर पर बेंगलुरु और दसवें नंबर पर साउथ दिल्ली शामिल है.ये भी पढ़ें- खूबसूरती के चक्कर में आंखों की सेहत न करें नजरअंदाज, जानिए सुरक्षित मेकअप के टिप्स