संजय कपूर की 30 हजार करोड़ प्रॉपर्टी विवाद के बीच बच्चों को लेकर दिल्ली पहुंचीं करिश्मा कपूर, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Wait 5 sec.

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून 2025 को निधन हो गया. कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हुआ. संजय कपूर की अचानक हुई डेथ से सभी शॉक्ड थे. अब संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. इसी बीच करिश्मा कपूर बच्चों को लेकर दिल्ली पहुंच गई हैं.एयरपोर्ट पर पहुंचीं करिश्मा कपूरकरिश्मा कपूर को एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान वो व्हाइट कुर्ता और डेनिम जींस पहने देखा गया था. उन्होंने सिल्वर बेली पहनी हुई थी और ब्लैक चश्मा लगाया था. करिश्मा ने ब्लैक कलर का बड़ा सा बैग भी कैरी किया हुआ था. उनके साथ उनकी बेटी और बेटा भी थे. बेटी को ब्लैक आउटफिट में देखा गया था. वहीं बेटे को भी व्हाइट और ब्लैक कपड़ों में दिखे.     View this post on Instagram           A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)बता दें कि कुछ समय पहले खबरें थीं कि संजय कपूर के 30 हजार करोड़ प्रॉपर्टी विवाद में करिश्मा कपूर की भी इंवॉल्वमेंट है और वो अपना हिस्सा मांग रही थी. हालांकि, फिर बाद में टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा कि करिश्मा का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. उनकी इसमें कोई इंवॉल्वमेंट नहीं है. करिश्मा सिर्फ बच्चों के बारे में सोच रही हैं और उनका जो लीगल हक बनता है, वो उन्हें दिलवाना है. करिश्मा बच्चों के फ्यूचर के बारे में सोच रही हैं. करिश्मा और संजय कपूर की शादी 13 साल चली थी. इस शादी से दो बच्चे समायारा और कियान हैं. करिश्मा ने जब संजय से तलाक लिया था तो उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. करिश्मा से अलग होने के बाद संजय ने प्रिया सचदेवा से शादी कर ली थी. वहीं करिश्मा ने किसी से शादी नहीं की. वो पूरा फोकस बच्चों की परवरिश पर लगा रही हैं. ये भी पढ़ें- 'सैयारा' बनी 100 साल में सबसे ज्यादा कमाई वाली रोमांटिक फिल्म, 'कल्कि 2898 एडी' का रिकॉर्ड भी खतरे में