अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय निर्यात पर 25 फीसदी टैरिफ के ऐलान के बाद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में बयान दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका के इस कदम से होने वाले असर का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है.केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा, "भारत-यूएस के बीच समझौते को अंतिम रूप देने के लिए कई अहम बैठकें हुईं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को रेसिप्रोकल टैरिफ पर एक कार्यकारी आदेश जारी किया था और तीन दिन बाद 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ लागू हो गया था. भारत पर बेसलाइन बेसलाइन टैरिफ सहित 26 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लगाया गया था. इसके बाद 90 दिनों के लिए और फिर 1 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया गया था."केंद्रीय मंत्री ने संसद को बताया, "भारत और अमेरिका ने के बीच मार्च में ट्रेड डील पर बातचीत शुरू हुई थी. हमारा उद्देश्य इस डील के पहले चरण को अक्टूबर-नवंबर 2025 तक अंतिम रूप देना था. इसके लिए पहली बैठक दिल्ली में हुई और बाकी बैठकें वाशिंगटन डीसी में हुईं. दोनों देशों के बीच कई वर्चुअल बैठकें भी हुई थी." उन्होंने कहा, "हम अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेंगे. दुनिया के विकास में भारत का योगदान 16 फीसदी है."(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है...)