अमिताभ ने भारतीय सेना को सलाम करते हुए किया लंबा सा पोस्ट, कहा- 'उनकी वजह से हम लेते हैं चैन की नींद'

Wait 5 sec.

एक्टर अमिताभ बच्चन ने भारतीय नौसेना के बैटलशिप पर एक दिन बिताने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति प्रशंसा और गर्व व्यक्त किया. उन्होंने सैनिकों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हुए इस अनुभव को अपने जीवन का कभी न भूल पाने वाला पल बताया.एक्स पर बिग बी का इमोशनल पोस्टअमिताभ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा, “मेरे जीवन का अनुभव, भारतीय नौसेना के बैटलशिप पर पूरा दिन बिताया... हमारी लड़ाकू सेनाओं के लिए गर्व और सम्मान.”इसके बाद ब्लॉग पर उन्होंने बैटलशिप पर बिताए दिन की तस्वीरें साझा कीं और सशस्त्र बलों की वीरता और समर्पण की कहानियों का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, “हम सुनते हैं कि हमारे सैनिक हमारे लिए अपने प्राणों का बलिदान देते हैं. हम उनकी वीरता की कहानियां सुनते हैं, जिससे हम सुरक्षित हैं और चैन की नींद लेते हैं.”उन्होंने सैनिकों के निस्वार्थ बलिदान को सम्मान देते हुए कहा, “हमारे सैनिकों की समर्पण और इच्छाशक्ति देखकर मन आश्चर्यचकित हो जाता है. हम अपने घरों में आराम से रहते हैं, जबकि वे हमारी सुरक्षा और शांति के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं.”अमिताभ ने सशस्त्र बलों के उन पहलुओं की चर्चा की जो आमतौर पर सामने नहीं आते. उन्होंने कहा, “मैं आज एक सीख लेकर लौटा हूं. मुझे लगता है जैसे कोई अदृश्य शक्ति मुझे सेनाओं की उस सच्चाई के सामने ले गई, जो अक्सर अनदेखी कर दी जाती है.”सशस्त्र बलों के योगदान की महत्ताइस अनुभव ने उनके मन में सैनिकों के प्रति सम्मान को और गहरा कर दिया है. उन्होंने सशस्त्र बलों की गोपनीयता और उनके योगदान की महत्ता पर भी बात की. अमिताभ ने गर्व के साथ कहा, “मैं भारत का नागरिक हूं और मुझे उन सैनिकों पर गर्व है जो हमारे लिए सब कुछ समर्पित कर देते हैं. भारत माता की जय!”T 5458 -You hear about the strength of our Forces .. you hear the stories of valour about our soldiers that sacrifice their lives for us all .. you discover and learn the armoured vessels that fight, so you and I can get a peaceful sleep ..You marvel at the dedication and will… pic.twitter.com/05bY5H1Au7— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 31, 2025बिग बी वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है, जो अंग्रेजी के शो 'हू वॉन्ट्स टु बी ए मिलेनियर?' का हिंदी रूपांतरण है.इस शो में प्रतियोगियों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. हर सवाल के साथ चार विकल्प दिए जाते हैं, जिनमें से एक सही जवाब होता है. अगर उन्हें किसी सवाल का जवाब नहीं आता या वे कंफ्यूज हैं, तो उनके पास कुछ लाइफलाइन होती हैं, जिनका वे इस्तेमाल कर सकते हैं.     View this post on Instagram           A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)