अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी वाले बयान पर भारत में राजनीति गरमाई हुई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान को सही ठहराया तो वहीं उन्हीं की पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गठबंधन के सहयोगियों ने ट्रंप पर निशाना साधा. 'यूएस की मांगों के आगे नहीं झुकना चाहिए'कांग्रेस नेता शशि थरूर और राजीव शुक्ला ने जोर देते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूत है. उन्होंने जोर दिया कि नई दिल्ली को वाशिंगटन डीसी की अनुचित मांगों के आगे नहीं झुकना चाहिए. कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्रंप की आलोचना की और कहा कि ऐसा दावा सिर्फ अहंकार या अज्ञानता से ही आ सकता है.हमारे पास विकल्पों की कमी नहीं- शशि थरूर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका-भारत ट्रेड डील को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा, "यूरोपीय यूनियन (EU) के साथ बातचीत कर रहे हैं. हमने ब्रिटेन के साथ एक समझौता पहले ही कर लिया और अन्य देशों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. अगर हम अमेरिका में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते तो हमें अमेरिका के बाहर अपने बाजारों में विविधता लानी पड़ सकती है. हमारे पास विकल्पों की कमी नहीं है."तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने कहा, "अगर अमेरिका अपनी अनुचित मांगों पर अड़ा रहता है तो भारत को किसी और देश का रुख करना चाहिए. यही भारत की ताकत है. चीन की तरह हमारी अर्थव्यवस्था पूरी तरह निर्यात पर निर्भर नहीं है. हमारे पास एक अच्छा और मजबूत घरेली बाजार है."भ्रम में जी रहे हैं ट्रंप- राजीव शुक्लाराज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि ट्रंप के बयान पर गलत बताया. उन्होंने कहा, "हमारी आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी कमजोर नहीं है. अगर कोई दावा करता है कि वह हमें आर्थिक रूप से बर्बाद कर सकता है तो यह उसकी गलतफहमी है. ट्रंप भ्रम में जी रहे हैं." उन्होंने अमेरिका-पाकिस्तान ऑयल डील पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के साथ अमेरिका का ऑयल डील को लेकर हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है. कोई भी देश यह तय नहीं कर सकता कि हम किसके साथ व्यापार कर सकते हैं और किसके साथ नहीं."प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्रंप पर निशाना साधाशिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की टॉप पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. उन्होंने कहा कि इसे डेड इकोनॉमी कहना केवल अहंकार या अज्ञानता की स्थिति से ही आ सकता है. उन्होंने कहा, "भारत के सामने आर्थिक चुनौतियां हैं और उसे प्रति व्यक्ति आय पर काम करने की जरूरत है, लेकिन उसकी आर्थिक चुनौतियां डेड इकोनॉमी के बराबर नहीं हैं. ट्रंप का बयान साफ तौर पर एक समझौता करने की रणनीति है."ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर राहुल गांधी का रिएक्शनभारत से आयात पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद ट्रंप ने कहा, "भारत और रूस अपनी बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं. मुझे परवाह नहीं है कि भारत, रूस के साथ क्या करता है. हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके शुल्क बहुत अधिक हैं.’’ उन्होंने रूस से कच्चा तेल और सैन्य उपकरण खरीदने के लिए भी भारत पर जुर्माना लगाने की घोषणा.ट्रंप के बयान के कुछ देर बाद संसद भवन परिसर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा वे अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से सहमत हैं. उन्होंने कहा, वे (ट्रंप) सही हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह बात जानता है. मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सबके सामने फैक्ट रखा."ये भी पढ़ें : ट्रंप के टैरिफ बम पर पीयूष गोयल का लोकसभा में बड़ा बयान, बोले- 'भारत के हितों की रक्षा के लिए उठाएंगे सभी कदम'