ट्रंप के डेड इकॉनमी वाले बयान पर पीयूष गोयल बोले- 'भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार'

Wait 5 sec.

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार (31 जुलाई, 2025) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत को डेड इकॉनमी बताने और 25 परसेंट टैरिफ लगाने पर बयान दिया. संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में पीयूष गोयल ने कहा कि भारत दुनिया की अन्य अर्थव्यवस्थाओं के साथ किसी भी व्यापारिक समझौते को आगे बढ़ाते हुए अपने राष्ट्रीय हित की भी रक्षा करेगा.राष्ट्रपति ट्रंप के भारत की अर्थव्यवस्था को मरी हुई अर्थव्यवस्था कहकर तंज कसने पर भी केंद्रीय उद्योग मंत्री ने संसद में टिप्पणी की है. ट्रंप के तंज पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था जीडीपी के आधार पर जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. उन्होंने यहा भी कहा कि भारत इस वक्त दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई प्रमुख अर्थव्यवस्था है.एक दशक से कम समय में 11वीं से 5वीं अर्थव्यवस्था बना भारत- पीयूष गोयलपीयूष गोयल ने कहा, “भारत एक दशक से भी कम समय में दुनिया के सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था की सूची से निकलकर दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना गया है. हम देश के किसानों, मजदूरों, MSMEs और व्यवसायियों की कड़ी मेहनत के बल पर 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से दुनिया के टॉप-5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गए और यह भी उम्मीद है कि अगले कुछ ही सालों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.”उन्होंने कहा, “आज दुनियाभर की अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं और अर्थशास्त्री भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्जवल स्थान के तौर पर देख रहे हैं.”किसान, MSME समेत सभी हितधारकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता- पीयूष गोयलगोयल ने कहा, “सरकार हाल में हुए सभी घटनाओं के प्रभाव की जांच कर रही है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भी निर्यातकों, इंडस्ट्रीज और सभी हितधारकों से इस मुद्दे पर चर्चा कर रहा है और सभी तरह की जानकारी इकट्ठा कर रहा है.”उन्होंने कहा, “किसानों, मजदूरों, व्यवसायियों, उद्योगपतियों, निर्यातकों, सभी एमएसएमई और औद्योगिक क्षेत्र के सभी हितधारकों के हितों की सुरक्षित करना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम अपने राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे.”यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 परसेंट टैरिफ तो भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 'मसखरे की धौंस झेल रहा भारत'