निर्देशक मु मुरान की थ्रिलर फिल्म 'ब्लैकमेल' की रिलीज डेट टल गई है. फिल्म में जीवी प्रकाश, तेजू अश्विनी, श्रीकांत, बिंदु माधवी, लिंगा, तिलक रमेश और मुथु कुमार अहम रोल में हैं. डायरेक्टर के ऐलान के बाद फैंस मायूस हो रहे हैं.