बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज यानि 31 जुलाई को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में हर कोई एक्ट्रेस बधाई देता नजर आया. वहीं अब उनके पति और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लिए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की है. इसमें एक्टर ने अपनी वाइफ के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा. कियारा के बर्थडे पर सिद्धार्थ ने शेयर की तस्वीर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वाइफ कियारा आडवाणी की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस पिंक कलर की बॉडीकोन ड्रेस पहने हुए पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना लुक मैचिंग स्टिलेटोज सैंडल, एक स्टाइलिश बैग और खुले कर्ली बालों के साथ पूरा किया. फोटो में एक्ट्रेस खिलखिलाती हुई नजर आ रही हैं. उनकी स्माइल पर फैंस भी अपना दिल हार बैठे हैं. View this post on Instagram A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)एक्टर ने कैप्शन में लिखी दिल छू लेने वाली बातसिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में बहुत प्यारी बात लिखी है. एक्टर ने लिखा कि, “किसी भी जगह पर मेरा पसंदीदा चेहरा.. हैप्पी बर्थडे लव..” इस लाइन के साथ सिद्धार्थ ने एक रेड हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है. एक्टर की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है. जिसपर फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं. बता दें कि सिड-कियारा ने साल 2023 में शादी की थी. अब कपल एक प्यारी बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं. View this post on Instagram A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)इन फिल्मों में नजर आएंगे सिद्धार्थ-कियारावर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आने वाली हैं. इसमें एक्ट्रेस पहली बार ऋतिक रोशन संग स्क्रीन शेयर करेंगी. दोनों की ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म जूनियर एनटीआर भी अहम किरदार में हैं. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगे. ये फिल्म 29 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देगी.ये भी पढ़ें - ‘जितना प्यार कमाया है, उससे ज्यादा दूंगा’, ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर मिलिंद ने किया मंगेतर अविका गौर को प्रपोज