विद्या बालन, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘पा’ साल 2009 में रिलीज हुई थी. फिल्म में विद्या ने खुद से 36 साल बड़े अभिनेता अमिताभ बच्चन की मां का रोल निभाया था. बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि फिल्म को लेकर विद्या काफी ज्यादा नर्वस थी. उनको कई लोगों ने ताने भी दिया और फिल्म करने से मना भी किया. एक्ट्रेस को कहा गया कि अगर वो ये फिल्म करती है तो उनका करियर खत्म हो जाएगा. फिल्म के ‘पा’ के लिए विद्या ने सुने थे ताने दरअसल विद्या बालन ने हिंदी सिनेमा में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने फिल्मफेयर से बात की. तभी एक्ट्रेस ने ‘पा’ फिल्म का किस्सा याद किया. एक्ट्रेस ने बताया कि, 'जब मैंन फिल्म की कहानी सुनी तो, मुझे ला बाल्की पागल हो गए हैं. वो मुझे और अभिषेक मिस्टर बच्चन के पेरेंट्स बनाना चाहते हैं. य़े सुनने में ही अजीब था.’‘लोगों ने कहा तुम्हारा करियर खत्म हो जाएगा’एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘जब मैंने फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट सुनी तो और कुछ बदल गया. मेरे अंदर जो जो एक्टिंग का जुनून था उसने कहा ये फिल्म तो करनी ही चाहिए'. फिर जब मैं फिल्म कर रही थी तो कई लोगों ने मुझे इसको लेकर चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि तुम उम्रदराज महिला का रोल करोगी, तो तुम्हारा करियर खत्म हो जाएगा. फिर कुछ करीबी लोगों ने मुझे फिल्म करने की सलाह जी और मैंने लोगों की बातों को इग्नोर कर दिया.’कितना था फिल्म का कलेक्शन? फिल्म ‘पा’ एक ऐसे बच्ची की कहानी थी, जो प्रोजेरिया नाम की एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त होता है. ये किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था. ये फिल्म रिलीज होने के बाद ना सिर्फ सुपरहिट रही बल्कि इतिहास भी रचा. फिल्म ने ‘बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म’ और अमिताभ बच्चन ने बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. Sacnilk के अनुसार फिल्म 18 करोड़ में बनी थी और इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 46.91 करोड़ का कलेक्शन किया था.ये भी पढ़ें - 48 की उम्र में मोनोकिनी पहन झरने की नीचे नहाई ये 90s की ये हसीना, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने