श्योपुर जिले में पार्वती नदी और नालों में आई बाढ़ का पानी उतरने के बाद इसका जानलेवा रूप सामने आया है। अमल्दा गांव में खेत में चाचा-भतीजे के शव मिले। बुधवार दोपहर राजू यादव (40) भतीजे शिवम (16) के साथ खेत पर पाइप लाइन को बहने से बचाने के लिए गए थे, इसी दौरान में खेत में पहुंचे पार्वती नदी के बहाव में बह गए।