अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की फिल्म हेरा फेरी 3 इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. फिल्म को लेकर कुछ समय पहले कंट्रोवर्सी हुई थी. परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी थी. मगर अब वो वापस आ गए हैं और फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. परेश रावल ने अपने एक स्टेटमेंट फिल्म की रिलीज को लेकर हिंट दिया था.परेश रावल के फिल्म छोड़ने और फिर वापस आने को लोग पब्लिसिटी स्टंट बता रहे थे. ये कंट्रोवर्सी इतनी बढ़ गई थी कि मामला लीगल पहुंच गया था. अक्षय कुमार ने परेश रावल को नोटिस तक भेज दिया था. मगर अक्षय कुमार ने एक स्टेटमेंट में साफ कर दिया है कि ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था. उन्होंने कहा है कि प्रॉब्लम सॉल्व हो चुकी है और ऑफिशियली जल्द ही फिल्म अनाउंस कर दी जाएगी.कब रिलीज होगी हेरा फेरी 3परेश रावल ने कुछ समय पहले अंदाज अपना अपना जब री-रिलीज हुई थी तो उसका ट्रेलर शेयर किया था. जिस पर एक फैन ने रिप्लाई किया था. 'मिस्टर तेजा हम बाबू भाई का इंतजार कर रहे हैं.' जिसके बाद परेश रावल ने जवाब देकर रिलीज डेट को लेकर हिंट दे दिया था. उन्होंने लिखा था- 'जल्दी, जल्दी. अगले मानसून से पहले.' परेश रावल के इस हिंट से लोग अंदाजा लगाने लगे थे कि फिल्म 2026 के पहले हाफ में रिलीज हो जाएगी. हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अनाउंसमेंट नहीं की गई है.Soon soon ! Before the next monsoon ! https://t.co/04nLQlL8Ww— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) April 8, 2025अक्षय कुमार ने किया साफअक्षय कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में हेरा फेरी 3 के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था- 'परेश रावल संग हमारा कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था. चीजें लीगल मामले में चली गई थीं. जब ऐसा होता है तब आप उसे पब्लिसिटी का नाम नहीं दे सकते हैं. ये हकीकत बात है. लेकिन अब सब ठीक हो चुका है. अब किसी भी वक्त फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं.'ये भी पढ़ें: 'स्मृति ईरानी मिसकैरिज को लेकर झूठ बोल रही हैं', जब प्रोडक्शन के मेंबर ने एकता कपूर के भरे कान, दिखाने पडे़ थे सबूत