हाईवे पर यह ट्रैफिक संकेत देख हो जाएं सतर्क, नहीं तो खाक हो सकती है आपकी गाड़ी

Wait 5 sec.

वायरल वीडियो में एक इंस्पेक्टर लोगों को एक खास ट्रैफिक संकेत की अहमियत बता रहे हैं. इस ओवर हेड क्रॉस रोड चिह्न बताता है कि रोड में आगे एक ओवर हेड क्रॉस रोड केबल यानी वो हाई टेंशन लाइन सड़क के ऊपर से गुजर रही है जो यदि टूट कर गिर जाए तो आने जाने वाहन जल कर खाक हो सकते हैं. ऐसे में यह संकेत देखकर सावधानी से आगे बढ़ना चाहिए.