Bhagalpur Village Faces Flood Every Year: भागलुपर का ये गांव हर साल बारिश में डूबता है. हालत ये है कि यहां के लोगों के पास भले बुनियादी सुविधा न हो पर करीब-करीब हर घर में नाव जरूर होती है. रास्ते तालाब बन जाते हैं और तैरकर ही पार होते हैं.