जापान में पुलिस को लोगों के बीच ईनाम के तौर पर बंट चुकी 16 हजार बंदूकों को वापस करने का ऐलान करना पड़ा है. नेशनल पुलिस एजेंसी का कहना है कि चीन से आईं ये बंदूकें असली गोली चलाने के काबिल हैं, इसलिए जिन लोगों को पास यह पहुंच गई हैं, उन्हें इसे जल्द से जल्द पुलिस को जमा करना होगा.