10 महीने की बच्‍ची बनी 'चाइल्ड ऑफ द स्टेट'! किसे और कब मिलता है यह दर्जा

Wait 5 sec.

What is Child of State : हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्‍य की 10 महीने की एक बच्‍ची को 'चिल्‍ड्रेन ऑफ द स्‍टेट' का दर्जा दिया गया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेल हो गई है कि आखिर यह दर्जा कब और किसे मिलता है और इसमें क्‍या सुविधाएं दी जाती हैं.