श्रीनगर में सुरक्षाबलों का 'ऑपरेशन महादेव', पहलगाम के हमलावर आतंकियों के घिरे होने की खबर

Wait 5 sec.

श्रीनगर के दाछीगाम जंगलों में 'ऑपरेशन महादेव' के तहत सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी हुई है. TRF आतंकियों की मौजूदगी की आशंका है. यह वही इलाका है जिसे TRF का ठिकाना माना जाता रहा है. टॉप सूत्रों की मानें तो यहां तीन आतंकी हैं और ये वो ही आतंकी हो सकते हैं जो पहलगाम हमले में शामिल थे.