ट्रैक किया, घेरा और गेम फिनिश... 96 दिन बाद Mount Mahadev पर पहलगाम के संदिग्ध गुनहगारों का ऐसे हुआ काम तमाम

Wait 5 sec.

ऑपरेशन महादेव में 96 दिन बाद पहलगाम हमले के संदिग्ध तीन गुनहगारों का माउंट महादेव पर सफाया हो गया. सेना ने ड्रोन और जासूसी से आतंकियों को ट्रैक कर घेरा, जिसमें तीन आतंकी मारे गए. स्वदेशी तकनीक और रणनीति से भारत ने आतंक पर करारा जवाब दिया.