Bharat Raksha Parv: कश्मीर सिर्फ एक कागज के टुकड़े पर हस्ताक्षर करके भारत का हिस्सा नहीं बना है। इसे भारत में लाने के लिए कर्नल राय जैसे कई बहादुर जवानों ने अपने जीवन की कुर्बानी दी है। यह लड़ाई महज जमीन के एक टुकड़े की नहीं है बल्कि देश को एक धागे में पिरोए रखने की है।