अंशिका पांडे ने लोकल 18 से कहा कि उनकी रुचि अध्यात्म की तरफ बचपन से ही रही है. उनकी रुचि को देखकर उनके पिता ने उनको वृंदावन भागवत की पढ़ाई करने के लिए भेज दिया और आज भागवत के प्रासंगिक श्लोकों को याद कर स्वयं के अंदर अद्भुत प्रतिभा पैदा कर ली हैं जिससे इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.