अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में एक्टर ने सिर्फ कॉमेडी और एक्शन ही नहीं दिखाया बल्कि फैंस को एक बड़ा सरप्राइज भी दिया है. दरअसल ‘सन ऑफ सरदार 2’ में डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने जबरदस्त कैमियो किया है. इस कैमियो में उन्होंने ‘गोलमाल 5’ को लेकर एक बड़ा ऐलान भी किया. जिसे जानकर अजय के फैंस खुशी से झूम उठे हैं.रोहित शेट्टी ने किया ‘गोलमाल 5’ का ऐलानदरअसल रोहित शेट्टी ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ के कैमियो में अजय देवगन के साथ अपनी फिल्म ‘गोलमाल 5’ का ऐलान कर दिया है. फिल्म के एक सीन में अजय और रोहित बात करते हुए कहते हैं कि, “अब तो गोलमाल 5 भी करनी है..”साल 2006 में रिलीज हुआ था पहला पार्टरोहित शेट्टी की ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फ्रैंचाइजियों में से एक है. इसका पहला पार्ट 2006 में रिलीज हुआ था. जिसमें अजय देवगन के साथ अरशद वारसी, तुषार कपूर और शरमन जोशी और परेश रावल ने अपनी कॉमेडी से तहलका मचा दिया था. इनकी कॉमेडी को लोगों को ने खूब पसंद किया था. ये फिल्म आज भी फैंस की फेवरेट फिल्मों में से एक है.फिल्म के चारों पार्ट्स रहे सुपरहिटबता दें कि ‘गोलमाल’ की अपार सफलता के बाद रोहित अजय देवगन के साथ साल 2008 में ‘गोलमाल रिटर्न्स’, साल 2010 में ‘गोलमाल 3’ और साल 2017 में ‘गोलमाल अगेन’ लेकर आए. इन चारों पार्ट्स को भी दर्शकों को खूब प्यार मिला. वहीं अब फैंस को ‘गोलमाल 5’ का बेसब्री से इंतजार है.कब रिलीज हुआ ‘सन ऑफ सरदार 2’? बात करें ‘सन ऑफ सरदार 2’ की तो इसमें अजय देवगन के साथ इस बार मृणाल ठाकुर और रवि किशन नजर आ रहे हैं. फिल्म में दिवंगत एक्टर मुकूल देव भी अहम किरदार में हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुआ था. जिसमें अजय देवगन संग सोनाक्षी सिन्हा नजर आ थी.ये भी पढ़ें - अजय देवगन की 5 कॉमेडी फिल्में जो बनी ब्लॉकबस्टर, हंसाते-हंसाते कर डाली करोड़ों की कमाई