कियारा आडवाणी इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने जुलाई में बेबी गर्ल को जन्म दिया है. मां बनने के बाद कियारा ने 31 जुलाई को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. कियारा के लिए ये बर्थडे बहुत खास था. उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी फैंस को दिखाई है. कियारा का पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं.कियारा ने इस साल बर्थडे बेटी, सिद्धार्थ और अपने पेरेंट्स के साथ सेलिब्रेट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस और शुभचिंतकों को बर्थडे विशेज के लिए शुक्रिया कहा है.कियारा ने काटा क्यूट केककियारा ने एक क्यूट से केक की फोटो शेयर की है. जिसमें एक महिला अपने बच्चे को गोद में ली नजर आ रही है. कियारा ने अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया है तो ये केक उनके लिए और खास था. केक पर लिखा था- हैप्पी बर्थडे की. वंडरफुल मामा. कियारा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरा सबसे खास बर्थडे. मेरे जीवन के प्यारों से घिरा हुआ - मेरा बच्चा, मेरा पति और मेरे पेरेंट्स - और हमारे दोनों गाने बार-बार बज रहे हैं क्योंकि हम इस शानदार साल में कदम रख रहे हैं.बेहद आभारी और धन्य महसूस कर रही हूं. आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. View this post on Instagram A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)कियारा आडवाणी की फिल्म 'वॉर 2' रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो रही है. कियारा के बर्थडे पर मेकर्स ने खास तोहफा दिया है. उन्होंने फिल्म का पहला गाना आवन-जावन रिलीज किया है. जिसमें कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 15 जुलाई को पोस्ट शेयर करके बेबी गर्ल के जन्म के बारे में बताया था. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके फैंस के साथ अपनी खुशी शेयर की थी. जिसके बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया था.ये भी पढ़ें: Housefull 5 ओटीटी पर हुई रिलीज, जानिए कब और कहां देख सकते हैं