फ्राइडे का हर मूवी लवर्स और ओटीटी लवर्स को बेसब्री से इंतजार होता है. दरअसल यही वो दिन है जब सिनेमाघर से लेकर डिजीटल प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं. वहीं इस बार का फ्राइडे तो एंटरटेनमेंट से फुल लोडेड है. दअसल एक अगस्त, शुक्रवा को यानी आज ना केवल बड़े पर्दे पर कई नई फिल्में रिलीज हुई हैं बल्कि ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक कंटेंट वाली फिल्मों और सीरीज की बाढ़ आ गई है. चलिए यहां पूरी लिस्ट चेक कर लेते हैं.‘सन ऑफ सरदार 2’ (थिएटर में रिलीज)अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस कॉमेडी ड्रामा को विजय कुमार अरोड़ा ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर के साथ ही रवि किशन, विंदु दारा सिंह, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, नीरू बाजवा सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.‘धड़क 2’ (थिएटर में रिलीज)1 अगस्त को सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की मच अवेटेड ‘धड़क 2’ भी रिलीज हुई है. ये एक रोमांटिक ड्रामा है जिसका निर्देशन शाज़िया इक़बाल ने किया है और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वार इसे प्रोड्यूस किया गया है. ये फिल्म इमोशनल डेप्थ को एक्प्लोर करती है.‘अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ (थिएटर)अनंत जोशी द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक ड्रामा, ‘अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’, एक शक्तिशाली योगी की लाइफ पर बेस्ड है. रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित और परेश रावल और दिनेश लाल यादव जैसे कलाकारों से सजी यह गहन कहानी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. ‘सितारे जमीन पर’ (यूट्यूब)आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ एक बास्केटबॉल कोच, गुलशन अरोड़ा की कहानी है, जिसे एक बुजुर्ग पर हमला करने और नशे में गाड़ी चलाने के बाद कम्यूनिटी सर्विस की सज़ा सुनाई जाती है. हालाँकि, हालात तब बदल जाते हैं जब उसे इंटिलेक्चुअल डिसेबलिटी वाले बच्चों की एक टीम को ट्रेंड करना पड़ता है. ये स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म हंसाती भी है और रूलाती भी है. इस फिल्म को 100 रुपये में पे-पर-व्यू के आधार पर यूट्यूब पर आज से देख सकते हैं.हाउसफुल 5 (प्राइम वीडियो) अक्षय कुमार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म हाउसफुल 5 ने सिनेमाघरों में खूब गदर मचाया. वहीं अब इस मल्टी स्टारर फिल्म को एक अगस्त यानी आज ओटीटी के प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.थम्मुडु (नेटफ्लिक्स)वेणु श्रीराम द्वारा लिखित और निर्देशित, "थम्मुडु" एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो जय (नितिन द्वारा स्टारर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक खिलाड़ी है और जिसका अतीत खौफनाक है. फिल्म भाई-बहन के बीच एक खूबसूरत रिश्ते को दर्शाती है. यह फिल्म तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर एक अगस्त यानी आज रिलीज हुई है.ट्विस्टेड मेंटलहॉलीवुड की एक्शन कॉमेडी सीरीज ट्विस्टेड मेटल ने अपने दूसरे सीजन के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है. ट्विस्टेड मेटल 2 को एक अगस्त शुक्रवार से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लीव पर एंजॉय किया जा सकता है. इस वेब शो में एंथनी मैकी, समोआ जो और स्टेफनी बीट्रिज ने अहम रोल प्ले किया है. ये भी पढ़ें:-'सैयारा' बनी तूफान, घटती कमाई के बावजूद 14वें दिन 'कबीर सिंह' सहित इन 3 फिल्मों का किया शिकार, जानें-टोटल कलेक्शन