समुद्र की गहराई से एक डरावना जीव सामने आया है. इसकी आंखें मोतियों की तरद दिखने के बावजदू भी इतनी बड़ी और डरावनी हैं कि देखने वाले सिहर जाएं. इसे टेलीस्कोपफिश कहते हैं. यह गहरे समुद्र में रहता है. इन आंखों के दम पर अंधेरे समुद्र में बहुत दूर मौजूद शिकार को भी टेलीस्कोप की तरह देख सकता है.