कौन हैं नोएडा की डीएम मेधा रूपम, इनका चुनाव आयोग से क्या लेना-देना? जानिए कहां से की पढ़ाई

Wait 5 sec.

नोएडा में पहली बार एक महिला अधिकारी को जिलाधिकारी (डीएम) की कमान सौंपी गई है. IAS मेधा रूपम को उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) की डीएम नियुक्त किया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी मनीष वर्मा के पास थी जिन्हें अब प्रयागराज भेजा गया है. तेज-तर्रार अफसरों में गिनी जाने वाली मेधा रूपम के आने से नोएडा के कई बड़े प्रोजेक्ट्स को रफ्तार मिलने की उम्मीद है.मेधा रूपम 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं. वह मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई केरल से पूरी की है. दिलचस्प बात यह है कि मेधा सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि खेलों में भी अव्वल रही हैं. वह राज्य स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं और राष्ट्रीय स्तर तक भी पहुंची हैं.परिवार में प्रशासन की परंपरामेधा रूपम का प्रशासन से जुड़ाव कोई संयोग नहीं है. उनके पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता वर्तमान में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं. ऐसे में मेधा को बचपन से ही प्रशासनिक दुनिया देखने और समझने का मौका मिला. अपने पिता से प्रेरणा लेकर उन्होंने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास की और एक सफल अधिकारी बनीं.सेवा की शुरुआत और अनुभवमेधा रूपम की पहली तैनाती बरेली में सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में हुई. इसके बाद उन्होंने मेरठ, उन्नाव, बाराबंकी, हापुड़ और कासगंज जैसे जिलों में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. वे महिला कल्याण विभाग में विशेष सचिव और ग्रेटर नोएडा में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रह चुकी हैं.निजी जीवनमेधा की मुलाकात उनके पति मनीष वर्मा से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में हुई थी, जहां दोनों ट्रेनिंग कर रहे थे. बाद में दोनों ने शादी की और अब दो बच्चों के माता-पिता हैं.नोएडा के बड़े प्रोजेक्ट्स पर कामडीएम बनने से पहले ही मेधा रूपम जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी प्रोजेक्ट जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं. ये दोनों ही योजनाएं यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में इन प्रोजेक्ट्स को और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.यह भी पढ़ें- विदेश से लेना चाहते हैं MBA की डिग्री तो ये हैं अमेरिका की 10 सरकारी यूनिवर्सिटी, सस्ते में पूरी हो जाएगी पढ़ाई