'दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा', ट्रंप के सीजफायर वाले दावे पर PM मोदी का जवाब

Wait 5 sec.

पाकिस्तान के साथ सीजफायर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर था. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी सदन में कहा कि अगर ट्रंप ने सीजफायर नहीं कराया तो पीएम मोदी को कहना चाहिए कि वो झूठ बोल रहे हैं. इसके जवाब में पीएम मोदी ने सदन में कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत के ऑपरेशन को रोकने के लिए नहीं कहा था. अमेरिका के उपराष्ट्रपति को पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब?पीएम मोदी ने लोकसभा में अपना भाषण देते हुए कहा, “9 मई की रात में अमेरिका के उपराष्ट्रपति (जेडी वेंस) ने मुझसे बात करने की कोशिश की. वो घंटे भर से मुझसे बात करने के लिए कोशिश में लगे हुए थे, लेकिन मेरी सेना के अधिकारियों के साथ बैठक चल रही थी, इसलिए मैं उनका फोन उठा नहीं पाया. उन्होंने तीन-चार बार मुझे फोन किया था. इसके बाद जब मैंने वापस उन्हें फोन किया और पूछा कि क्या बात है, तो अमेरिका के उपराष्ट्रपति (जेडी वेंस) ने मुझसे बताया कि पाकिस्तान भारत पर बहुत बड़ा हमला करने वाला है. इस पर मैंने जवाब दिया कि अगर पाकिस्तान का ऐसा कोई इरादा है तो उसे ये बहुत महंगा पड़ेगा.”(यह ब्रेकिंग न्यूज है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.)