वायरल वीडियो में एक महिला स्कूल के कुछ बच्चों के बीच बंद आंखों से अपने बच्चे को पहचाने की कोशिश करती है. तीसरे बच्चे के गौर से छूने के बाद वह बिना कुछ कहे सीधे बेटे को लगे लगा लेती है जिस पर उसका बेटा रो पड़ता है. वीडियो को लोगों ने भावुकता के साथ खूब पसंद किया है.