INDIA JAPAN NAVAL RELATION: भारतीय नौसेना के वॉरशिप साउथ चाइना सी तक अपनी मौजूदगी दिखाते रहे है. भारत के सैन्य और रक्षा सहयोग एक्ट ईस्ट पॉलेसी के तहत बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. खास तौर पर जापान के साथ रिश्तों में मजबूती आई है. चीन की कमर तड़ने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है उसके एनर्जी ट्रेड को चोक करना. भारत ने तो हिंद महासागर क्षेत्र से होकर चीन की 80 फ़ीसदी एनर्जी ट्रेड का इलाज भी तैयार कर लिया है. वहीं जापान अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का साथ आना चीन के लिए किसी मिसीबत से कम नहीं.