हर साल की तरह इस बार भी 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (71st National Film Awards 2025) का आयोजन शानदार रहा. यह पुरस्कार उन कलाकारों को दिया जाता है जिन्होंने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. साल 2023 की फिल्मों के लिए यह पुरस्कार अब घोषित किए जा चुके हैं और फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक, हर कोई National Film Awards Winners List को लेकर काफी उत्साहित नजर आया.किन फिल्मों और कलाकारों को मिले पुरस्कार?इस बार बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब फिल्म कटहल को मिला है, जबकि फिल्म एनिमल को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड से नवाज़ा गया. तेलुगु की ओर से बगवंत केसरी ने बाज़ी मारी और बेस्ट नॉन फीचर फिल्म बनी द साइलेंट एपिडेमिक. सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो को बेस्ट स्क्रिप्ट का अवॉर्ड मिला.बेस्ट एक्टर का खिताब इस बार दो कलाकारों ने साझा किया- शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए और विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए यह सम्मान मिला. बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए दिया गया.कितना मिलता है पुरस्कार?नेशनल फिल्म अवॉर्ड दो श्रेणियों में दिए जाते हैं - स्वर्ण कमल (Golden Lotus) और रजत कमल (Silver Lotus). दोनों के साथ नकद राशि और सम्मान पत्र भी दिया जाता है.स्वर्ण कमल में क्या मिलता है?सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: 2.5 लाखइंदिरा गांधी डेब्यू डायरेक्टर अवॉर्ड: 1.25 लाखसर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म: 1.5 लाखदादा साहेब फाल्के अवॉर्ड – भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार के रूप में: 10 लाख, प्रशस्ति पत्र और शॉलरजत कमल में क्या मिलता है?नर्गिस दत्त पुरस्कार (सामाजिक मुद्दों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म): 1.5 लाखक्षेत्रीय भाषाओं की सर्वश्रेष्ठ फिल्में (जैसे असमिया): 1.5 लाखश्रेष्ठ फिल्म: 1 लाखश्रेष्ठ अभिनेता / अभिनेत्री: 50 हजारगैर फीचर फिल्म: 50 हजार से 75 हजारकौन करता है आयोजन?इन पुरस्कारों का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) द्वारा किया जाता है. लेकिन पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल (DFF) संभालता है – जिसमें National Film Awards Live Telecast से लेकर विजेताओं की घोषणा और पुरस्कार समारोह तक शामिल है.यह भी पढ़ें: 10000 रुपये से थाईलैंड में क्या-क्या कर सकते हैं, भारत से कितनी कमजोर है यहां की करेंसी?