Pali Farmer Success Story: राजस्थान के किसान रमेश पंवार ने केंचुओं की मदद से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर जैविक खेती को एक नई दिशा दी है. शुरू में मजाक का पात्र बनने वाले रमेश ने बेड सिस्टम से जैविक खाद बनाकर साबित कर दिया कि सच्चा नवाचार खेत से निकलता है. वर्मी कम्पोस्ट से उपजाऊ मिट्टी, ज़हर-मुक्त सब्जियां और बेहतर आय संभव हो पाई. आज उनकी खाद देश ही नहीं विदेशों तक पहुंच चुकी है. वे सरकार से जैविक खेती को लेकर विशेष नीति और डिजिटल प्लेटफॉर्म की मांग भी कर रहे हैं.