Sawan Somwar: हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा उज्जैन, शाम को निकलेगी सवारी

Wait 5 sec.

Sawan Ka Teesra Somwar 2025: सावन महीने के तीसरे सोमवार की सुबह आस्था की गूंज एक बार फिर महाकाल की नगरी उज्जैन में सुनाई दी. सुबह से ही श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से सवारी निकलेगी. इस बार की सवारी की खास थीम है "बैंड की प्रस्तुति", जिसमें पुलिस, आर्मी और होमगार्ड्स के बैंड हिस्सा लेंगे.