बंदरों के कूदने से टूटा तार और फैल गया करंट... जानिए बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में कैसे मची भगदड़

Wait 5 sec.

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट फैलने से भगदड़ मच गई. मंदिर में स्थित टीन शेड पर कुछ बंदर कूद गए. जिससे बिजली का तार टूट गया और टीन शेड में करंट फैल गया व लोगों में भगदड़ मच गई.