डेटिंग ऐप पर मुलाकात, न्यूयॉर्क के बाद युगांडा में शादी... फिर दूल्हा बने जोहरान ममदानी

Wait 5 sec.

युगांडा में जोहरान ममदानी की शादी के समारोह स्थल पर सैन्य स्तर की सुरक्षा व्यवस्था थी. ममदानी के घर पर स्पेशल फोर्स यूनिट के 20 से ज्यादा गार्ड्स ने सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा थामा. समारोह स्थल की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स ने मास्क पहने हुए थे. आयोजन स्थल पर मोबाइल फोन जैमर लगाए गए थे.