अहान पांडे ने सैयारा से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में वो अनीत पड्डा के अपोजिट रोल में नजर आए. पहली ही फिल्म से उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए और अब उन्होंने रोमांस किंग को भी पीछे छोड़ दिया है. अहान की सैयारा ने रोमांस के बादशाह शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस को भी पछाड़ दिया है.सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनSacnilk, की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 10वें दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया है. 10वें दिन के कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं आए हैं. लेकिन अगर फिल्म दूसरे रविवार को 30 करोड़ की कमाई करती है तो फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 247.25 करोड़ हो गया है.सैयारा ने तोड़ा शाहरुख की इस फिल्म का रिकॉर्डबता दें कि शाहरुख खान की रोमांटिक फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने लाइमटाइम 227 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म 2013 में आई थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के अपोजिट रोल में थीं. View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf)सैयारा के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 21 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने धमाका मचा दिया था. सैयारा ने दूसरे दिन 26 करोड़ और तीसरे दिन 35.75 करोड़ कमाए. चौथे दिन फिल्म ने 24 करोड़ का बिजनेस किया था. पांचवें दिन फिल्म ने 25 करोड़ कमाए. छठे दिन फिल्म ने 21.5 करोड़ का बिजनेस किया. सातवें दिन फिल्म ने 19 करोड़ की कमाई की थी. पहले वीक में फिल्म का टोटल कलेक्शन 172.75 करोड़ था. वहीं आठवें और नौवें दिन फिल्म ने 18 करोड़ और 26.5 करोड़ का कलेक्शन किया.सैयारा को YRF ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को मोहित सूरी ने बनाया है. इस फिल्म की हर तरफ चर्चा है. हर कोई फिल्म को देखकर इमोशनल हो रहा है.ये भी पढ़ें- Birthday Special: आज जिस वजह से मिलता है प्यार, उसी एक्टिंग को बोझ समझते थे धनुष, उपवास रखते थे इससे बचने के लिए