मैनचेस्टर टेस्ट भी खत्म हो गया पर टीम के सात तीन साल से ट्रैवल कर रहे बल्लेबाज का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. बात कर रहे हैं अभिमन्यु ईश्वरन की. 2022 से लगातार वो टेस्ट टीम में सेलेक्ट होते तो हैं पर मैनेजमेंट की कृपा उन नहीं बरसती. अब इस सीरीज में एक टेस्ट मैच बचा है और इस बार उम्मीद की जा रही है कि अभिमन्यु सेलेक्शन का दरवाजा तोड़ने में जरूर कामयाब होंगे.