गजब! दहेज हत्या की ‘मृतका’ 6 साल बाद दूसरे पति और 3 बच्चों के साथ जिंदा मिली

Wait 5 sec.

Chhapra News: सारण जिले के डोरीगंज थाना में दर्ज दहेज हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मृत घोषित कर दी गई एक महिला 6 साल बाद पटना से जिंदा मिली है. हैरान करने वाली बात है कि वह दूसरे पति के साथ रह रही थी और उसके तीन बच्चे भी हैं. पति न्याय की गुहार लगा रहा है. सारण डीआईजी ने इस मामले का खुलासा किया है.