‘वॉर 2’ साल की सबसे बड़ी और मच अवेटेड फिल्म है. हाल ही में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे खूब पसंद किया गया है और फैंस अब इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के गाने 'आवां जावां' का एक शानदार फर्स्ट-लुक फोटो रिलीज़ कर दिया है. इस तस्वीर में दोनों ग्लैमरस अवतार में नज़र आ रहे हैं और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. 'आवां जावां' में कियारा-ऋतिक की केमिस्ट्री दिखी कमालअयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'आवां जावां' गाने की पहली तस्वीर शेयर की और देखते ही देखते यह वायरल हो गई. गाने का फर्स्ट लुक जारी करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "आवन जावां, वॉर 2 से हमारा पहला गाना 2 दिनों में रिलीज़ हो रहा है. इसलिए इसके बारे में यहां कुछ प्यार और एक्साइटमेंट शेयर कर रहे हैं! प्रीतम दादा, अमिताभ, अरिजीत, ऋतिक और कियारा की लवली एनर्जी क्योंकि वे पहली बार स्क्रीन पर एक साथ आ रहे हैं. ग्रूवी और रोमांटिक – आवन-जावां हमारे इटली शूट का साउंड ट्रैक था, और इसे बनाना हम सभी के लिए वॉर 2 बनाने के सबसे जॉय से भरे एक्सपीरियंस और यादों में से एक था. इस हफ्ते इसे सुनने के लिए इंतजार नहीं कर सकते." View this post on Instagram A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji) 'आवां जावां' का फर्स्ट लुक देख फैंस की पीक पर पहुंची एक्साइटमेंटवहीं फैंस ऋतिक और कियारा के गाने का फर्स्ट लुक देखकर एक्साइटमेंट से भर गए हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "ऋतिक और कियारा की केमिस्ट्री देखने का इंतज़ार है." एक अन्य ने लिखा, "रोमांस देखने का इंतज़ार नहीं कर सकता."कब रिलीज होगी 'वॉर 2'बता दे कि ऋतिक रोशन स्टारर वॉर फ्रैंचाइज़ी छह साल बाद 14 अगस्त, 2025 को अपने सीक्वल के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है. टाइगर श्रॉफ स्टार और सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित वॉर 2019 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. वहीं एनटीआर जूनियर स्टारर, वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों और आईमैक्स स्क्रीन पर दुनिया भर में रिलीज होगी.ये भी पढ़ें:-Dhadak 2 के लिए मेकर्स ने निकाला खास ऑफर, फर्स्ट डे की टिकट पर मिलेगा इतना डिस्काउंट