बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सितारे जमीन पर' थिएटर्स में धमाल मचाने में कामयाब रही. अब फैंस को फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार है. ऐसे में आमिर खान ने 'सितारे जमीन पर' को थिएटर में रिलीज होने के तुरंत बाद ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है, ताकि ये फिल्म दुनिया के हर कोने तक सस्ते और आसान तरीके से पहुंच सके.आमिर खान की 'सितारे जमीन पर', 2007 की क्लासिक तारे जमीन पर की स्पिरिचुअल सक्सेसर मानी जा रही है. फिल्म ने लोगों के दिलों को गहराई से छू लिया है और अब तक दुनिया भर में ₹250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अब दर्शक इसे एक छोटी सी फीस देकर यूट्यूब पर रेंट कर सकते हैं, जिससे हर घर और मोबाइल स्क्रीन बन जाएगा जनता का थिएटर.ओटीटी पर कब आएगी 'सितारे जमीन पर'?'सितारे जमीन पर' सिर्फ यूट्यूब पर ही देखने को मिलेगी और किसी भी दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं की जाएगी.आमिर खान ने आज ऐलान किया कि उनकी सुपरहिट थिएट्रिकल फिल्म थिएटर में आने के डेढ़ महीने से भी कम समय में ही ओटीटी पर दस्तक देगी.'सितारे जमीन पर' 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब पर पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी. 'सितारे जमीन पर' को ओटीटी पर देखने के लिए भारत में 100 रुपए चुकाने होंगे.अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन समेत 38 देशों में ये लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध होगी.भारत के साथ-साथ दुनियाभर के नए दर्शकों तक पहुंचने के लिए 'सितारे जमीन पर' में अहम भाषाओं में सबटाइटल्स और डबिंग भी दी जाएगी.यूट्यूब पर ही आएंगी आमिर खान की अपकमिंग फिल्में'सितारे जमीन पर' की ऑनलाइन रिलीज यूट्यूब की बड़ी पहुंच और आसान तरीके से फिल्म दिखाने की सुविधा का फायदा उठाती है. आने वाले समय में आमिर खान प्रोडक्शंस की और भी पसंदीदा फिल्में इसी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएंगी. आमिर खान का वर्कफ्रंटआरएस प्रसन्ना के निर्देशन में और दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखित 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं. इसमें दस नए कलाकारों की भी एंट्री हुई है. अगली फिल्मों की बात करें तो आमिर अब 'लाहौर 1947' (जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा होंगे) और 'एक दिन' (जिसमें जुनैद खान और साई पल्लवी नजर आएंगे) को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये दोनों फिल्में आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही हैं.