अमेरिका में बोइंग विमान के इंजन में खराबी आई:पायलट ने 5000 फीट से इमरजेंसी मैसेज भेजा; यही प्लेन अहमदाबाद में क्रैश हुआ था

Wait 5 sec.

अमेरिका में यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान 'बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर' के लेफ्ट इंजन में उड़ान के दौरान खराबी आ गई। हादसे के वक्त प्लेन 5000 फीट की ऊंचाई पर था, जिसके बाद पायलटों ने "मेडे" (इमरजेंसी) का मैसेज भेजा। यह हादसा 25 जुलाई का हुआ था, जिसकी खबर अब सामने आई है। पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) के साथ मिलकर हालात को संभाला। फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, प्लेन 2 घंटे 38 मिनट तक हवा में रहा। इसने राजधानी वॉशिंगटन के उत्तर-पश्चिम में चक्कर लगाते हुए ईंधन खाली किया, ताकि लैंडिंग के लिए वजन कम हो सके। 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया का जो प्लेन क्रैश हुआ था, वह बोइंग कंपनी '787-8 ड्रीमलाइनर' का ही था। तब यह विमान' टेकऑफ के दो मिनट बाद ही क्रैश हो गया था। इस हादसे में 270 लोगों की जान गई थी। हादसे में किसी चोट नहीं आई यूनाइटेड एयरलाइंस के पायलटों ने 6,000 फीट की ऊंचाई पर ईंधन खाली करने की अनुमति मांगी थी। इसके बाद ATC ने उन्हें दूसरी उड़ानों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए गाइड किया। ईंधन खाली करने के बाद, पायलटों ने रनवे 19 सेंटर पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) की मदद से लैंडिंग की इजाजत मांगी। लैंडिंग के बाद, खराब इंजन की वजह से विमान अपने आप रनवे से नहीं हट सका और उसे टो करके हटाना पड़ा। सोमवार तक यह विमान वॉशिंगटन डलेस एयर पोर्ट पर ही खड़ा रहा। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। यूनाइटेड एयरलाइंस और हवाई अधिकारियों ने इस तकनीकी खराबी की जांच शुरू कर दी है। दो दिन पहले बोइंग का लैंडिंग गियर फेल हुआ था अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को अमेरिकन एयरलाइंस के 'बोइंग 737 मैक्स 8 विमान' का लैंडिंग गियर फेल होने के कारण टेकऑफ रोकना पड़ा था। इस दौरान विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई थी। यह फ्लाइट मियामी जा रही थी। विमान में कुल 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। सभी को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए बाहर निकाला गया। हादसे में 6 लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) और एयरलाइंस ने मामले की जांच कर रहा है। भारत में 10 साल में दो बड़े प्लेन हादसे, दोनों विमान बोइंग के बोइंग कंपनी के विमान बीते कुछ सालों से लगातार हादसों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। दुनियाभर में एक दशक में अलग-अलग विमान हादसों में 2,996 लोगों की मौत हुई, इनमें करीब आधे बोइंग के एयरक्राफ्ट में सवार थे। भारत में पिछले 10 साल में 2 बड़े जानलेवा प्लेन क्रैश हुए और दोनों ही विमान बोइंग कंपनी के थे। पिछले साल बोइंग के ही स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष गईं सुनीता विलियम्स महीनों फंस गई थीं। ---------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... नए बोइंग एयरक्राफ्ट खरीद सकती है एअर इंडिया:इसके लिए ₹1,700 करोड़ का लोन लेगी; अहमदाबाद में इसी कंपनी का प्लेन क्रैश हुआ था एअर इंडिया बोइंग 777 विमानों की खरीद के लिए करीब 200 मिलियन डॉलर (लगभग 1,700 करोड़ रुपए) का बैंक लोन लेने की प्लानिंग कर रही है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अमेरिका की एक लीजिंग फर्म से ये विमान खरीदेगी। इसके लिए लोन एअर इंडिया की सहायक कंपनी AI फ्लीट सर्विसेज IFSC लिमिटेड के जरिए लिया जाएगा, जो गुजरात के GIFT सिटी में रजिस्टर्ड है। यहां पढ़ें पूरी खबर...