मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जिले के किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। यह बदलाव कृषि कार्यों में आधुनिक तकनीकों के समावेश से संभव हुआ है। किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और राज्य की कृषक उन्नति योजना जैसी योजनाओं ने उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाया है।