1 पति, 2 पत्नियां, 5 बच्चे! बीवियों संग बारी-बारी रात गुजारता है शख्स!

Wait 5 sec.

रिश्तों के मायने हर व्यक्ति और जोड़े के लिए अलग होते हैं. कुछ लोग पारंपरिक रिश्तों में विश्वास रखते हैं, तो कुछ अपने जीवन मूल्यों और विश्वासों के अनुसार नए रास्ते चुनते हैं. अमेरिका के यूटा राज्य में रहने वाले कोल्टन विंडर का रिश्ता भी ऐसा ही है, अलग, अनोखा और समाज की पारंपरिक सोच से हटकर.