प्रयागराज मंडल में कानपुर के भाऊपुर यार्ड के पास मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) की दो बोगियां पटरी से उतर गई. रेल अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार (1 अगस्त 2025) को शाम 16.20 बजे इंजन से छठा और सातवां डिब्बा पटरी से उतर गया. इस हादसे में किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है. (ये स्टोरी अपडेट की जा रही है...)