नई दिल्ली. दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में पुलिस कांस्टेबल करतार यादव ने बहादुरी दिखाते हुए तीन शातिर चोरों को धर दबोचा. इस दौरान एक आरोपी को गोली भी लगी और पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. तस्वीरें दिल्ली के मालवीय नगर इलाके की हैं, जहां दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल करतार यादव ने अपनी जान की परवाह किए बिना तीन शातिर चोरों का पीछा किया. दरअसल, देर रात में गश्त के दौरान करतार यादव को बाइक पर तीन संदिग्ध युवक दिखे. रुकने के इशारे पर बदमाशों ने तेज रफ्तार से भागना शुरू कर दिया. काफी देर पीछा करने के बाद करतार यादव ने हौज खास के खेल गांव इलाके में बदमाशों की बाइक को अपनी बाइक से टक्कर मारी. जैसे ही आरोपी गिरे, उन्होंने लोहे की रॉड से हमला कर दिया. हेलमेट की वजह से करतार यादव सुरक्षित रहे और उन्होंने पहले तो हवा में फायरिंग की, लेकिन जब आरोपी भागने लगे तो एक आरोपी सिकंदर के पैर में गोली मारनी पड़ी. इसके बाद मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स की मदद से तीनों को पकड़ लिया गया.