‘स्पीकर को बोलने तक नहीं दिया जा रहा’, संसद में हंगामे को लेकर कंगना रनौत का विपक्ष पर निशाना

Wait 5 sec.

भाजपा की लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को मानसून सत्र के दौरान संसद में विपक्ष के हंगामे को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “संसद में हर रोज तमाशा किया जा रहा है. गुंडागर्दी करने की भी कोशिश हो रही है. हालात ऐसे हो चुके हैं कि सदन के स्पीकर तक को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है.हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर देश विरोधी होने का आरोप भी लगाया. रनौत ने कहा, “अगर कोई देश विरोधी कुछ भी कहता है, तो कांग्रेस पार्टी सबसे पहले उसका समर्थन करती है.”उन्होंने कहा, “देश के बारे में इतनी नकारात्मक सोच रखना, यह कांग्रेस की करतूत है. वहीं, संसद की हालत ऐसी हो गई है कि वहां बैठना मुश्किल हो गया है. वहां, सिर्फ और सिर्फ विपक्ष की नारेबाजी ही चलती रहती है.”संसद में सवालों का स्तर गिरता जा रहा है- कंगनासंसद परिसर में पत्रकारों में बात करते हुए भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “संसद में चाहे हमारे बहस और प्रश्न काल हो, सवालों के स्तर रोज-रोज गिरते जा रहे हैं. संसद को हर रोज सिर्फ तमाशा करने और अपनी भड़ास निकालने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. सदन के अध्यक्ष को बोलने भी नहीं दिया जा रहा है, जैसे ही बोलने लगते हैं. हंगामा होने लगता है.”भारत की अर्थव्यवस्था पर बोलीं भाजपा सांसदकंगना रनौत ने कहा, “आज हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. एक दशक पहले हम 11वें और उसके भी नीचे एक चिरमिराती हुई अर्थव्यवस्था वाले देश हुआ करते थे, लेकिन आज हम दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था वाले देश हैं, लेकिन फिर भी देश के बारे में काफी नकारात्मक सोच रखना और देशवासियों के बारे में इतनी नकारात्मक सोच रखना यह सब सिर्फ कांग्रेस की करतूतें हैं.”यह भी पढ़ेंः ट्रंप के बयान पर राहुल गांधी से जुदा है शशि थरूर की राय, बोले- 'हम सब जानते हैं कि...'