‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के बीच पंजाब के खेतों में वरुण धवन ने बिताए सुकून के पल, लुक देख फैंस बोले - ‘देसी मुंडा’

Wait 5 sec.

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. वहीं शूटिंग के बीच एक्टर ने पंजाब के खेतों में क्वालिटी टाइम बिताया. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अब फैंस के साथ भी शेयर की. तस्वीरों में एक्टर देसी अवतार में नजर आए.शूटिंग के बीच वरुण ने खेलों में बिताया वक्तवरुण धवन ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्टर व्हाइट कलर का सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए खेल के बीच में खड़े होकर पोज दे रहे हैं. उनका ये मूंछों वाला देसी अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फोटो शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा कि, 'पंजाब..'     View this post on Instagram           A post shared by VarunDhawan (@varundvn)फैंस ने लुटाया वरुण के लुक पर प्यारवरुण की इन शानदार तस्वीरों पर एक्टर के फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. तस्वीरों पर अभी तक लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. तस्वीर पर कमेंट करते हुए फैंस वरुण को ‘देसी मुंडा’ कहते दिखे. बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ में वरुण बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल संग स्क्रीन शेयर करेंगे. वहीं फिल्म में दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम किरदार में हैं.     View this post on Instagram           A post shared by VarunDhawan (@varundvn)कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’?वहीं इससे पहले वरुण धवन ने दिलजीत के साथ एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में एक्टर ने लिखा था कि, "दिलजीत पाजी की शूटिंग खत्म हो गई, लड्डू भी बांटे गए… दोस्ती का स्वाद ही कुछ और होता है. थैंक यू पाजी, आपको और टीम को मिस करूंगा बॉर्डर 2.." बता दें कि ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.बता दें कि आखिरी बार वरुण धवन को फिल्म ‘बेबी जॉन’ में देखा गया था. लेकिन एक्टर की ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई. अब ‘बॉर्डर 2’ के जरिए वो पर्दे पर छाने को तैयार है.ये भी पढ़ें - अजय देवगन की 5 कॉमेडी फिल्में जो बनी ब्लॉकबस्टर, हंसाते-हंसाते कर डाली करोड़ों की कमाई