EC ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर तारीखों का किया ऐलान, जानें बीजेपी कब करेगी उम्मीदवार की घोषणा

Wait 5 sec.

भारत में उपराष्ट्रपति पद खाली होने के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन होंगे तो वहीं 9 सितंबर को मतदान होगा. केंद्रीय चुनाव आयोग ने अधिसूचना की जानकारी जारी करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से 22 जुलाई 2025 को जारी अधिसूचना के मुताबिक, उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया है.संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, इस पद को भरने के लिए चुनाव कराना आवश्यक है. संविधान के अनुच्छेद 67 के मुताबिक, उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पांच साल का होता है और अनुच्छेद 68(2) के तहत, उपराष्ट्रपति के निधन, इस्तीफे या पद से हटाए जाने की स्थिति में जल्द से जल्द चुनाव कराना अनिवार्य है. नामांकन से लेकर मतगणना तक की तारीखकेंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त 2025 (गुरुवार) को जारी होगी. वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) को होगी. नामांकन की जांच 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को की जाएगी और फिर नाम वापसी की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 (सोमवार) तय की गई है.एक से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में मतदान 9 सितंबर 2025 (मंगलवार) को होगा और मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. उसके बाद मतगणना भी 9 सितंबर 2025 (मंगलवार) को ही की जाएगी.पक्ष और विपक्ष में पद को लेकर असमंजसइन सबके बीच सरकार और विपक्ष, दोनों ने ही उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विपक्ष के तमाम नेता इस पक्ष में हैं कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए विपक्ष का साझा उम्मीदवार होना चाहिए. वहीं कुछ विपक्ष के नेताओं का यह भी मानना है कि अगर विपक्ष के पास सम्मानजनक नंबर मौजूद है, तभी उम्मीदवार उतारना चाहिए. इसके साथ ही एनडीए में भी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम को लेकर चर्चा लगातार जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एनडीए की तरफ से जो उम्मीदवार होगा, वह बीजेपी से संबंधित कोई नेता हो सकता है. जल्द ही इसको लेकर पार्टी स्तर पर फैसला लेने के बाद एनडीए के तमाम सहयोगी दलों से भी चर्चा कर ऐलान कर दिया जाएगा.ये भी पढ़ें:- ट्रंप के बयान पर राहुल गांधी से जुदा है शशि थरूर की राय, बोले- 'हम सब जानते हैं कि...'