Jawai Leopard: जवाई से सामने आया दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ममता की ताकत के आगे शिकारी बेबस नजर आता है. लेपर्ड से जुड़ी इस घटना ने लोगों को भावुक कर दिया. वीडियो ने मां के साहस और ममता की शक्ति का अनोखा संदेश दिया.