Agriculture News: बीज लगाने के तीन साल बाद पेड़ फल देना शुरू कर देता है. एक बार बगीचा तैयार हो जाए, तो कई साल तक कमाई होती रहती है. आमतौर पर मई-जून महीने में फूल लगते हैं और दीवाली के बाद फल पकने लगते हैं. एक महीने तक फल आते हैं. बाजार में इनकी अच्छी डिमांड रहती है.