'अब भारत सबूत नहीं, आतंक के आकाओं को ताबूत भेजेगा', अनुराग ठाकुर ने संसद से पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

Wait 5 sec.

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हो रही चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने भारतीय सेना के पराक्रम को दोहराया. भारतीय संसद ने उन्हें आतंकियों के आका पाकिस्तान को भी सख्त संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत का आतंकवाद के खिलाफ शंखनाद है. उन्होंने कहा कि भारत अब सबूत नहीं आतंक के आकाओं को ताबूत भेजेगा.'चीन, तुर्किए और पाकिस्तान, तीनों पर भारी पड़ी भारतीय सेना'बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "इस लड़ाई में भारत ने ना एक सौनिक खोया, ना युद्ध हुआ, फिर भी हमारी विजय हुई. पीएम मोदी की नीति और सेना की रणनीति काम आई है. चाहे चीन, तुर्किए हो या पाकिस्तान अकेली भारतीय सेना तीनों पर भारी पड़ी है. हमने आतंकियों को उसके घर में घुसकर मारा है. हमने पाकिस्तान एयरफोर्स के 20 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह किया."आतंकियों ने धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा- अनुराग ठाकुरसांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "अब तक जितने भी विपक्षी सांसदों ने यहां बात की है, उनमें से एक भी सांसद ने खड़े होकर यह नहीं कहा कि इस आतंकी हमले में लोगों से उनका धर्म पूछा गया, कलमा पढ़ने को कहा गया, उनकी पैंट उतारी गई और फिर उन्हें मार दिया गया. मुझे बताइए कि विपक्षी सांसदों को ऐसा कहने में क्या दर्द था? जब रक्षा मंत्री भारतीय सेना की उपलब्धियों पर चर्चा कर रहे थे, तब कोई तालियां नहीं बज रही थीं, कोई मेज नहीं थपथपा रहा था."संसद में बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान कहता था कि हजार घाव करके भारत को लहूलुहान कर दो, लेकिन हमारी सेना के सामने वो 48 घंटे भी नहीं टिक पाया. विपक्ष को राहुल गांधी को संदेश पहुंचा देना कि भारतीय सेना वहां मारती है जहां चोट सबसे ज्यादा पहुंचती है."कांग्रेस और राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का निशानाअनुराग ठाकुर ने कहा, "भारत ने ढाई मोर्चों पर लड़ाई लड़ी. दो मोर्चों के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन इस आधे मोर्चे में राहुल ऑक्यूपाइड कांग्रेस भी है. सोशल मीडिया पर देखिए पिछले दो महीनों में राहुल गांधी वाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के खिलाफ घिनौने और अपमानजनक कार्टून बनाए हैं. राहुल गांधी वाली कांग्रेस ने सेना प्रमुख को सड़क का गुंडा कहा. राहुल गांधी को पूरे देश और भारतीय सेना से माफी मांगनी चाहिए."ये भी पढ़ें : '22 अप्रैल से 17 जून के बीच PM मोदी और ट्रंप के बीच नहीं हुई कोई बात', सीजफायर दावे को लेकर एस जयशंकर ने संसद में क्या बताया?